बलात्कार के मुकदमे में पिता पुत्र आरोपी नहीं हुई गिरफ्तारी

पिता पुत्र दोनों एक दूसरों की गैर मौजूदगी में बालिका के साथ लगातार कई महीने तक शारीरिक संबंध बनाते रहे

0 145

रिपोर्ट -जुगल किशोर कौशाम्बी

कौशांबी चरवा थाना क्षेत्र के चपहुआ गांव की एक दलित बालिका को कोखराज थाना क्षेत्र के रसूलपुर काजी गांव का एक युवक शादी का झांसा देकर 24 मार्च 2024 को अपने साथ मुंबई लेकर चला गया बालिका भी युवक के प्यार में इस तरह पागल थी कि उसने अपने मां-बाप भाई-बहन किसी को भी मुंबई जाने की सूचना नहीं दी और गुपचुप तरीके से युवक के साथ मुंबई पहुंच गई जहां युवक ने बालिका के साथ शारीरिक संबंध बनाए युवक का पिता भी पुना में रहता था मौका पाकर युवक के पिता ने भी बालिका से शारीरिक संबंध बना लिया पिता पुत्र दोनों एक दूसरों की गैर मौजूदगी में बालिका के साथ लगातार कई महीने तक बालिका से शारीरिक संबंध बनाते रहे बालिका युवक से शादी करने का दबाव बनाती रही युवक ने बालिका से शादी करने का झांसा दिया था लेकिन बाद में युवक का पिता और युवक बालिका से शादी करने के लिए इंकार करने लगे कई महीने बालिका में रही उसके बाद बालिका के भाई ने पुलिस को सूचना दी पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद बालिका के प्रेमी पर दबाव बनाया जिस पर बालिका वापस गांव लौट कर आई

बताया जाता है कि बालिका की उम्र इस समय 16 वर्ष के लगभग है चरवा थाना पुलिस ने मामले में 3 जुलाई 2024 को मुकदमा अपराध संख्या 151 सन 2024 दर्ज कर लिया है लेकिन अभी तक बलात्कार के आरोपी पिता पुत्र की पुलिस ने गिरफ्तारी नहीं की है प्रेमी के साथ बालिका के फरार होने के बाद परिवार के लोग परेशान हो गए और बालिका की खोजबीन करने लगे बाद में मालूम चला कि बालिका युवक के साथ फरार हुई है उसके बाद बालिका के भाई की सूचना पर चरवा थाना पुलिस ने गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के बाद बालिका को बरामद कर लिया है आरोपी पिता पुत्र अभी जेल से बाहर है पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी नहीं की है बताया जाता है कि आरोपी कोखराज थाना क्षेत्र में मौजूद है लेकिन महीनों बीत जाने के बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है बालिका के भाई ने पुलिस अधिकारियों से आरोपी पिता पुत्र की गिरफ्तारी की मांग की है

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.