300- गाँव के किसानों की बहुत जल्द दूर होगी सिचाई की समस्या-मुख्यमंत्री- योगी आदित्यनाथ

विकास आग्रहरी ब्यूरो चीफ

0 192

 

सोनभद्र। भाजयुमो प्रदेश महामंत्री देवेन्द्र भाई पटेल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर जनपद सोनभद्र के क्षेत्र की सिचाई करने के लिए निम्न लिखित माँग की-
१- बड़हर क्षेत्र के लिए नये लिफ्ट की माँग की जिससे गुरदह केरवखाढ़ आदि बन्धियों में पानी गिर सके दल
२- नगवा क्षेत्र का वह क्षेत्र जहाँ पानी अभी नहीं पहुँच पा रहा वहाँ जसौली सिचाई परियोजना के माध्यम से क्षेत्र को पर्याप्त पानी मिल सके

३-वहीं सोनलिफ्ट के विस्तारीकरण योजना (६पम्प से १२ पम्प हो जाएगा)को अतिसिघ्र पूरा करने की माँग की जिससे बड़हर व विजयगढ़ क्षेत्र को पर्याप्त पानी मिल सके।
मुख्यमंत्री ने सभी विषय को गंभीरता से लेते हुये सभी माँगो को माना और जनपद सोनभद्र को बड़ा नया सौग़ात देने की बात कही।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.