डिस्ट्रिक्ट इनफार्मेशन ऑफिसर के आवास पर लाखो की चोरी

0 163

जौनपुर। समाज के चौथे स्तम्भ की ज़िलें की मुखिया जिला सूचना अधिकारी मनोकामना राय के सरकारी आवास, जो कि जज कॉलोनी के बगल में स्थित ट्रांसिट हॉस्टल में है, बीती रात एक बड़ी चोरी की वारदात सामने आई। चोरों ने आलमारी का लाकर तोड़कर लाखों रुपये की चोरी कर ली। हैरानी की बात यह है कि इस ट्रांजिट हॉस्टल के आस-पास जज, एसडीएम, एपीओ और अन्य अधिकारी रहते हैं, फिर भी इस तरह की घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर अनेको सवाल खड़े कर दिए हैं। 

 

घटना स्थल से कुछ ही दूरी पर मियापुर पुलिस चौकी स्थित है, लेकिन यहां रहने वाले अधिकारियों का आरोप है कि पुलिस की ओर से कभी भी गश्त नहीं किया जाता है , जिसके चलते यह घटना घटीत हुई है। चोरो द्रारा चोरी की इस तरह की वारदात करके एक बार प्रशासनिक सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है और साथ ही साथ स्थानीय अधिकारियों में भय और असुरक्षा का माहौल पैदा कर दिया है।

पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है और बहुत ही गंभीरता से उक्त घटना की जाँच कर रही है, लेकिन इस चोरी ने पुरे क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.