जौनपुर। नगर कोतवाली पुलिस टीम ने पाक्सो एक्ट मामले में एक युवक को गिरफ्तार करने का दावा किया है। प्रभारी निरीक्षक मिथिलेश कुमार मिश्र ने थाने पर पंजीकृत मुकदमा अराध संख्या 344/2024 धारा 137(2)/87/ 64 बीएनएस व 5 / 6 पाक्सो एक्ट से संबंधित अपराधी रोहित जायसवार पुत्र राजेन्द्र प्रसाद निवासी बेलवाना थाना बरदह जिला आजमगढ को रविवार के दिन मुखबीर की खास सूचना पर मो हसन पीजी कालेज सुक्खीपुर के पास से नियमानुसार गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसी समय पीडिता की बरामदगी कर रोहित जायसवार पर कार्यवाही करते हुए न्यायालय भेज दिया। मालूम हो कि बीते कुछ दिन पहले जिला आजमगढ बेलवाना थाना बरदह के रोहित पर नाबालिग संग दुराचार की शिकायत दर्ज कराई गई थी। इस मामले को गंभीरता से लेकर कोतवाली पुलिस आरोपी रोहित की तलाश में जुट गई। रविवार को सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस पहुंची और रोहित को गिरफ्तार कर नाबालिग को बरामद किया।