दहेज उत्तपीड़िन के मामले में पाचं पर मुकदमा दर्ज

0 78

 

जौनपुर। केराकत कोतवाली थाना क्षेत्र एक गांव निवासी एक विवाहिता महिला ने पति सास ससुर समेत पांच लोगोें पर दहेज उत्तपीड़िन का मामला दर्ज कराया है। बम्मावन गांव निवासी महिला संध्या दीक्षित पत्नी अभय मिश्रा ने आरोप लगाते हुए कहा कि मेरी शादी हिंदू रिती रिवाज से फरवरी 2023 में हुई थी। आगे पीड़िता ने बताया कि विवाह के बाद दूसरे दिन ही ससुराल आने पर ससुराल वाले संतुष्ट नहीं थें। ससुराल वाले दहेज में दो लाख नगद और बुलेट मोटर साइकिल को लेकर उसे रोज मारपीट कर प्रताड़ित किया करते थें। पीड़िता संध्या ने आरोप लगाते हुए बताया कि शादी के एक महीने बाद पति अभय, ससुर विकला, सास मीरा मिश्रा, नंद ज्योति व जेठानी चंदा ने उसे दहेज के लिए लात घूसो से मारपीट कर घर से निकाल दिया। रोते हुए महिला अपने मायके पहुंच कर सब बात बताई। मामला दर्ज कराया गया जिसके बाद पुलिस ने ससुराल के पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.