जौनपुर। रहमानिया सीरत कमेटी जुलूस व जलसे की मीटिंग आज मोहल्ला डाढियान टोला में हुई कासिम खान नफीस ने मीटिंग की सदारत की जिसमें मोहल्ले के सम्मानित लोगों व अंजुमन,अखाड़ा के जिम्मेदारों ने शिरकत किया। बैठक की शुरुआत रैय्यांन आसिफ ने तिलावत ए क़ुरआन से किया उसके बाद वर्तमान अध्यक्ष नासिर जौनपुरी ने पिछले साल की कार्यवाही पढ़कर सुनाई तत्पश्चात आगामी ईद मिलादुन्नबी स.अ. व और जुलूस मदह ए सहाबा की को बेहतर कराने पर चर्चा हुई उपस्थित लोगों ने अध्यक्ष का माल्यापर्ण करके उन्हें बधाई पेश की।
नसीर जौनपुरी ने समस्त लोगों का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि जिस प्रकार से मोहल्ले वासी ने मेरे ऊपर पूर्ण विशवास जताते हुए इतनी बड़ी ज़िम्मेदारी दोबारा सौंपी है मैं इस ऐतिहासिक जलसा व जुलूस मदह ए सहाबा को कामयाब बनाने का भरसक प्रयास करूंगा। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि ईद मिलादुन्नबी कहा जाए न कि बारह वफ़ात। बैठक का संचालन जावेद खान बाबू पूर्व सभासद ने किया अंत में अकरम जौनपुरी ने जलसा व जुलूस की कामयाबी के लिये दुआ कराई।
इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष मरकज़ी सीरत जफर मसूद पूर्व अध्यक्ष रहमानिया सीरत कमेटी तौहीद खान पूर्व महासचिव रहमानिया सीरत कमेटी महबूब आलम पूर्व अध्यक्ष रहमानिया सीरत कमेटी दानिश इकबाल सिद्दीकी इरशाद आरिफ समीम बाबू गुफरान सादिक फिरोज रईस समेत भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।