फांसी लगाकर युवती ने की आत्महत्या मुकदमा दर्ज

0 187

 

ब्यूरो चीफ अश्वनी यादव अम्बेडकर नगर…..

भीटी अम्बेडकरनगर। भीटी थाना क्षेत्र के महापारा गांव में गत 25 अगस्त की रात में फांसी का फंदा लगाकर महिला द्वारा आत्महत्या किए जाने के प्रकरण में नया मोड़ आ गया है मृतका के पिता की तहरीर पर थाना भीटी में हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है और मृतका नंदिनी के पति प्रशांत गुप्ता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है उपरोक्त जानकारी थाना अध्यक्ष भीटी अमित कुमार पांडे के द्वारा दी गई है

प्राप्त जानकारी के अनुसार गत 25/26 अगस्त की रात में नंदिनी पत्नी प्रशांत गुप्ता निवासी महापारा के द्वारा फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिए जाने की बात उसके परिजनों के द्वारा बताई गयी थी।घटना की सूचना पर पहुंचे मृतका नंदिनी के पिता प्रदीप कुमार गुप्ता पुत्र राम शिरोमणि निवासी ग्राम सुगौटी थाना भीटी के द्वारा थाना भीटी में दहेज मांगने की बात बताते हुए नन्दिनी की हत्या किए जाने का प्रार्थना पत्र दिया गया। प्रार्थना पत्र पर गंभीरता पूर्व विचार करते हुए भीटी पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 241/24 धारा 80 (2) 85 बी एन एस व 3/4 डी पी एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.