जौनपुर। नगर के मोहल्ला रिजवी खान अटाला मस्जिद किला रोड स्थित राज इण्टर कालेज के परिसर में बुधवार को आईटेक कंप्यूटर इंस्टीट्यूट का उद्घाटन राज इण्टर कालेज के प्रबंधक राजा अवनीतदत्त के हाथो से फीता काट कर कराया गया ! उक्त अवसर पर राजा अवनीतदत्त (राजा जौनपुर) ने कहा कि आज के समय में शिक्षा के साथ-साथ कंप्यूटर की शिक्षा भी बहुत जरूरी है। क्यु की कंप्यूटर आज की सबसे अहम जरूरत बन गया है।।इसके बिना अब जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है। जो।आज के दौर में एक कंप्यूटर कर देता है।
कार्यक्रम में आए हुए अतिथि उक्त कर्मचारी संघ के पूर्व अध्यक्ष सेवानिवृत्त राकेश श्रीवास्तव ने भी कंप्यूटर शिक्षा पर बाल दिया
इसी क्रम में आई टेक कंप्यूटर इंस्टीट्यूट के संचालक संजय अस्थाना वरिष्ट पत्रकार ने कहा की अभी हमारा शुरूआती दौर जिसमे हम निम्न कोर्स प्रारम्भ कर रहे है जैसे सीसीसी, डीसीए, ADCA, CABA MDTP , Bombay Art’s , नर्सरी टीचर ट्रेनिंग आदि कोर्स संचालित किए जा रहा है आगे अन्य कोर्सो में बढ़ोतरी होती रहेगी संस्था निएलिट और एनसीटी द्धारा मान्यता प्राप्त है
उक्त अवसर पर आए अमन आई एंड कंप्यूटर मैनेजमेंट के निदेशक मेहदी हुसैन रिजवी सामिन ने बताया कि अमन ग्रुप ऑफ इंडिया काफी समय से कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र स्थापित करता चला आ रहा है जो उत्तर के समस्त जिलों में नियमित सफलतापूर्वक संचालित हो रहा जिसे निएलिट और एनसीपीयूएल, व सी आर एक्ट मानव संसाधन विकास मंत्रालय नीति आयोग श्रम मंत्रालय एनसीटी आदि से मान्यता प्राप्त है।
पंडित राघव शात्री ने विधि विधान से पूजन अर्चन कराया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ संजय चौबे, डॉ प्रेम चंद्र, डॉ सत्य राम प्रजापति पूर्व प्रधानाचार्य, अशोक मिश्रा, अशोक तिवारी, अंजनी श्रीवास्तव, दया शंकर निगम, श्याम रतन श्रीवास्तव, प्रशांत विक्रम सिंह, सत्य प्रकाश सिंह, राजेश श्रीवास्तव, श्रवण उपाध्याय,नीरज अस्थाना, श्रवण पांडेय, शीतला गुप्ता , फैकल्टी शबीहूल हसन , मोहम्मद दानिश , प्यारेलाल, फूलचंद , आदि लोग उपस्थित रहे । आभार संचालक संजय अस्थाना ने किया।