अमन की शान
जौनपुर नगर पालिका परिषद जौनपुर में एंटी करप्शन टीम ने छापा मार कर घूस लेते हुए अकाउंटेंट टी एन के साथ शनि वाल्मीकि बाबू को गिरफ्तार कर लिया बताया जाता है !
बताया जा रहा है की रमेश ठेकेदार ने टी एन सिंह को 165000/- दिया था पैसा इस क्रम में घंटे भर से एंटी करप्शन टीम नगर पालिका के इर्द-गिर्द टहल रही थी जैसे बाबू को पैसा दिया गया मौके पर मौजूद टीम ने रंगे हाथ उक्त कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया बताया जाता है कि सनी वाल्मीकि को टी एन सिंह ने पैसा गिनने के लिए दिया था कहावत है की गेहूं के साथ घुन भी पीस जाता है वही हुआ मुफ्त में शनि बाल्मिकी भी फंस गया जबकि उसका घूस लेने देने का कोई मतलब ही नहीं था चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है!