जौनपुर।नगर क्षेत्र के मोहल्ला बाजार बुआ शहेनशाह रिजवी एडवोकेट जौनपुर वरिष्ट भारतीय जनता पार्टी के अ.स मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष काशी क्षेत्र के क्षेत्रीय कार्यसमिति सदस्य मरकजी मोहर्रम कमेटी के अध्यक्ष सैयद शहंशाह हुसैन एडवोकेट ने कहा कि ने कहा की रोजा इंसान को जिस्मानी दिमागी ताकत देता है !
रोज़ा रखने से इंसान को शारीरिक और मानसिक शक्ति प्राप्त होती है जो भी इंसान रोजा रखता है जिस्मानी और दिमागी तौर पर तंदुरुस्त रहता है अल्लाह ने इंसान को रोजा रखने का हुक्म दिया है इंसान रोजा रखकर फायदा उठा सकें मेडिकल साइंस के मुताबिक साल मे एक बार कोई इसान 20 या 25 या दिन उससे ज्यादा या 10 घंटे भूखा प्यासा रहे तो कैंसर की बीमारी नही होती है!
रिजवी ने कहा की रमजान के महीने मे इसान को हर चीज का खयाल रखना चाहिए बेहद जरूरी है कि इंसान का रोजा सिर्फ जुबान का ही नहीं नजर और नियत का भी रखना चाहिए रमजान के महीने में जरूरतमंद इंसान की मदद भी करना चाहिए!